Ind vs Eng, 3rd T20I Highlights: Virat Kohli to KL Rahul, 5 Villains of team India |वनइंडिया हिंदी

2021-03-16 464

England take a 2-1 lead. Again a lose delivery from Shardul Thakur as Bairstow cuts it over backward point to finish off things in style. A comfortable 8-wicket win for the visitors.Virat Kohli top-scored with an unbeaten 77 off 46 deliveries as India posted 156/6 after batting first against Eoin Morgan's England in the 3rd T20I at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad.

जोस बटलर की शानदार बल्लेबाजी और मार्क वुड की खतरनाक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने टीम इंडिया को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में आठ विकेट से हरा दिया है। इस तरह से इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने में कामयाब रहा। जोस बटलर 52 गेंद पर 83 रन बनाकर नॉटआउट लौटे, जबकि जॉनी बेयरेस्टो ने नॉटआउट 40 रनों की पारी खेली। भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए थे और इंग्लैंड ने 18.2 ओवर में ही दो विकेट गंवाकर 158 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

#IndvsEng #3rdT20I #MatchVillains